Oppo F3 का दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो F3 स्मार्टफोन ने ओप्पो F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने मंगलवार को ओप्पो एफ3 दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।

ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो F3 स्मार्टफोन ने ओप्पो F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने मंगलवार को ओप्पो एफ3 दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Oppo F3 का दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

Oppo F3 का दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च

ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो F3 स्मार्टफोन ने ओप्पो F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने मंगलवार को ओप्पो एफ3 दिवाली लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दिया है।

Advertisment

ओप्पो एफ3 दीवाली लिमिटेड एडिशन को रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। एफ3 दिवाली लिमिटेड एडिशन को 29 सितंबर से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। स्मार्टफोन की बिक्री अमेज़न इंडिया और ओप्पो स्टोर पर होगी।

और पढ़ेंः बड़ी स्क्रीन वाले फोन के दीवानों के लिए ये है 5 दमदार स्मार्टफोन

क्या है खास फीचर्स

1-5.5-इंच का का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है।
2-1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर है।
3-4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
4- 13-मेगापिक्सल का सेंसर जो डुअल पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 से लैस रियर कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
5- 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है।

ओप्पो एफ3 दिवाली लिमिटेड एडिशन की कीमत 18,990 रुपये है जबकि ओरिजिनल फोन की कीमत 19,990 रुपये थी। ओप्पो एफ3 दिवाली लिमिटेड एडिशन खरीदने वाले ग्राहकों को भारतीय क्रिकेट टीम के हस्ताक्षर वाला एक एक्सक्लूसिव क्रिकेट बैट भी गिफ्ट के तौर पर मिलेगा। 

और पढ़ेंः Lenovo K8 भारत में हुआ लॉन्च, जानिए क्या है इस फोन में खास

Source : News Nation Bureau

oppo Oppo f3 diwali editon mobile Oppo f3 diwali edition specification oppo f3 diwali edition price
Advertisment