Oppo F3 का दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो F3 स्मार्टफोन को रोज गोल्ड ओर ब्लैक लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने ओप्पो F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है।

ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो F3 स्मार्टफोन को रोज गोल्ड ओर ब्लैक लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने ओप्पो F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Oppo F3 का दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

ओप्पो F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन (फाइल फोटो)

ओप्पो ने हाल ही में ओप्पो F3 स्मार्टफोन को रोज गोल्ड ओर ब्लैक लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने ओप्पो F3 दीपिका पादुकोण लिमिटेड एडिशन को लॉन्च किया है।

Advertisment

इस एडिशन की कीमत 19,990 रुपए है। इस फोन पर D और P लिखा हुआ है जिसका मतलब दीपिका पादुकोण है। इस पोन पर दीपीका का साइन भी है।

क्या है खास फीचर्स

1-5.5-इंच का का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है।
2-1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर है।
3-4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
4- 13-मेगापिक्सल का सेंसर जो डुअल पीडीएएफ और अपर्चर एफ/2.2 से लैस रियर कैमरा दिया गया है और वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

और पढ़ेंः हुंडई साल के अंत तक वेरना के नए मॉडल को करेगी लॉन्च
5- 3,200एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह स्मार्टफोन 21 अगस्त से सेल के लिए उपलब्ध होगी।

और पढ़ेंः Rcom का मानसून प्लान, 149 रूपये में मिलगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Source : News Nation Bureau

Oppo F3 Deepika Padukone
Advertisment