लॉन्चिंग से पहले ही Oppo A79 के फीचर्स लीक, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से होगा लैस

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो 2 नवंबर को अपने नए मॉडल ओप्पो आर11एस और ओप्पो आर11 एस प्लस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो 2 नवंबर को अपने नए मॉडल ओप्पो आर11एस और ओप्पो आर11 एस प्लस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
लॉन्चिंग से पहले ही Oppo A79 के फीचर्स लीक, 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से होगा लैस

ओप्पो ए79 में दांयी और बांयी तरफ बैजल नहीं होगा

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी ओप्पो 2 नवंबर को अपने नए मॉडल ओप्पो आर11एस और ओप्पो आर11 एस प्लस को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही फोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां लीक हो चुकी है।

Advertisment

gizchina.com की खबर के मुताबिक ए73 की तरह ही आने वाले ओप्पो ए79 में दांयी और बांयी तरफ बैजल नहीं होगा। चीनी वेबसाइट पर फोन की जो जानकारी लीक हुई है उसके मुताबिक फोन 16 मेगा पिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस हो सकता है।

क्या है ओप्पो ए73 और ए79 फोन में खास

चीनी वेबसाइट पर लीक हुई जानकारी के मुताबिक ओप्पो ए79 में एक फुल एचडी 6.01 इंच डिस्पले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.9 है।

फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी जबकि फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। ओप्पो ए79 एंड्रॉयड 7.1 नूगा दिया जाएगा। हालांकि लीक हुई खबर के मुताबिक इसके बैट्री से आप थोड़े निराश हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Nokia 2 भारत में लॉन्च, कीमत 7,000रु. से भी कम

 फोन में सिर्फ 2900 एमएच की बैट्री का इस्तेमाल किया गया है। ये फोन तीन रंगों ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। हालांकि लॉन्चिंग के बाद फोन के स्पेसिफिकेशन में कुछ बदलाव नजर आ सकते हैं।

फोन की कीमत कितनी होगी ये अभी साफ नहीं हो पाया है। कंपनी 2 नवंबर को अपने नये मॉडल को लेकर प्रेस इवेंट का भी आयोजन कर सकती है।

ये भी पढ़ें: Xiaomi 2 नवंबर को भारत में लॉन्च कर सकता है Mi Note 3

Source : News Nation Bureau

oppo Oppo a79 oppo a79 specification
Advertisment