/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/27/55-oppomobileindia.jpg)
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो जल्द ही भारतीय मार्केट में एक और स्मार्टफोन ओप्पो A57 लॉन्च करेगी। सेल्फी के दीवानों के लिए यह फोन बुहत ही खास माना जा रहा है।
ओप्पो मोबाइल इंडिया ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया कि नया ओप्पो ए57 तीन फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कंपनी तीन फरवरी को भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि यह फोन ब्रिकी के लिए बाजार में कब तक आएगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
ओप्पो ने पिछले साल नवंबर के आखिर में ओप्पो ए57 को चीनी मार्केट में लॉन्च किया था। ओप्पो ए57 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है। चीनी मार्केट में इसकी कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 16,000 रुपये) है।
ऐसा मान जा रहा है कि भारत में भी इस फोन का दाम इसी के आसपास रहने की उम्मीद है। चीनी मार्केट में यह फोन दो कलर रोज गोल्ड और गोल्ड कलर में मिलता है।
The A57 not only features a 3GB RAM & a 32GB ROM but also a whopping expandable memory of 256GB.#OPPOA57#UnstoppableSelfiespic.twitter.com/7YPZt1P7Wz
— OPPO Mobile India (@oppomobileindia) January 27, 2017
फोन के फीचर्स
- इस स्मार्टफोन में 2900 एमएएच की बैटरी है।
- फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम 435 प्रोसेसर लगा है।
- 3 जीबी की रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू दिया गया है।
- स्मार्टफोन में 5.2 इंच एचडी (720×1280) एलसीडी डिस्प्ले है।
- इस फोन में ड्युअल सिम ओप्पो ए57 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है।
- ओप्पो ए57 में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- ओप्पो A57 में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है जिसे होम बटन में ही इंटीग्रेट किया गया है।
- ओप्पो ए57 में 32 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं।
- रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है जो अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और एक एलईडी फ्लैश मॉड्यूल के साथ आता है।
- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, जीपीआरएस/एज, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस, यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक है।
- ओप्पो ए57 का डाइमेंशन 149.1×72.9×7.65 मिलीमीटर और वजन 147 ग्राम है।
इसे भी पढ़ेंः ऑनर का ड्युअल लेंस स्मार्टफोन लांच, जानें क्या है इसकी खूबियां
HIGHLIGHTS
- ओप्पो स्मार्टफोन में 2900 एमएएच की बैटरी है
- 3 जीबी की रैम और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us