भारत में बढ़ी वनप्लस फोन की लोकप्रियता, कंपनी ने 10 नए ऑफलाइन स्टोर का किया ऐलान

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने सोमवार को नए रिटेल स्टोर्स खोलने की घोषणा की, जो 28 जुलाई को मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में खुलने जा रहे हैं।

चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने सोमवार को नए रिटेल स्टोर्स खोलने की घोषणा की, जो 28 जुलाई को मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में खुलने जा रहे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
भारत में बढ़ी वनप्लस फोन की लोकप्रियता, कंपनी ने 10 नए ऑफलाइन स्टोर का किया ऐलान

वनप्लस फोन (फाइल फोटो)

वनप्लस के लिए भारत जहां दूसरा मुख्यालय बन गया है, वहीं, चीनी स्मार्टफोन निर्माता ने सोमवार को नए रिटेल स्टोर्स खोलने की घोषणा की, जो 28 जुलाई को मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता में खुलने जा रहे हैं।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ऑफलाइन स्टोर्स और सर्विस सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर वनप्लस का लक्ष्य देश में ग्राहक अनुभव में बढ़ोतरी करना है। शेनझेन स्थित मुख्यालय वाली कंपनी ने भारत भर में 10 नए ऑफलाइन स्टोर्स के साथ ही नया अनुसंधान एवं विकास केंद्र खोलने की योजना बनाई है।

वनप्लस इंडिया के प्रबंध निदेशक विकास अग्रवाल ने कहा, 'ऑफलाइन पर हम ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, ताकि भारतीय बाजार के बड़े हिस्से तक पहुंच सकें, जहां लोग टच-एंड-फील स्टोर्स को ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि हम डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड बने रहेंगे।'

और पढ़ेंः Samsung इंडिया ने बेचे 20 लाख से ज्यादा Galaxy J8 और J6 स्मार्टफोन

वनप्लस ने अपना पहला ऑफलाइन स्टोर पिछले साल बेंगलुरू में खोला था, जिसे 'वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर' नाम दिया गया है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

Phone OnePlus Offline country
      
Advertisment