Advertisment

One Plus 5 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक होने का दावा, बैक कैमरा डिजाइन पर नई जानकारी आई सामने

कुछ खबरों के मुताबिक वन प्लस 5 फोन में 6 या 8 जीबी का रैम हो सकता है। साथ ही इसमें स्टोरज 256 जीबी की होगी।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
One Plus 5 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक होने का दावा, बैक कैमरा डिजाइन पर नई जानकारी आई सामने

One Plus 5 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Advertisment

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी वन प्लस 5 फोन को लेकर अब तक कई तरह की बातें और अफवाहें गर्म हैं। अब हाल में लीक हुई कुछ अपुष्ट खबरों के मुताबिक वन प्लस 5 फोन दरअसल अपने पहले के वर्जन वन प्लस 3T से छोटा होगा।

चीन की सोशल साइट वीबो पर लीक हुई कुछ तस्वीरों के मुताबिक इस फोन में पीछे के दोनों कैमरे के लेंसदाएं-बाएं लगे होंगे। जबकि वन प्लस 3T में यह ऊपर-नीचे था।

कुछ खबरों के मुताबिक वन प्लस 5 फोन में 6 या 8 जीबी का रैम हो सकता है। साथ ही इसमें स्टोरज 256 जीबी की होगी। माना जा रहा है कि फोन की लॉन्चिंग 15 जून को होगी, हालांकि अभी इसकी भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है और इसे लेकर भी केवल अटकलें ही लगाई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें: यू यूरेका ब्लैक स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 5 जून रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर होगी सेल

इससे पहले भी वन प्लस 5 के फीचर्स से जुड़े स्केच इंटरनेट पर लीक होने के दावे किए गए थे। तब स्केच में जो मॉडल दिख रहा था उसमें फ्रंट फेशिंग दो कैमरों की बात कही गई थी, जो एलईडी प्लैश से लैस है। लीक हुए रिपोर्ट के मुताबिक फ्रंट फेशिंग कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा।

यह भी पढ़ें: See Pics: 70 साल में भी कोई इतना हॉट कैसे हो सकता है, ये फोटो देखने के बाद खुल जाएंगी आपकी आंखें

Source : News Nation Bureau

One Plus 5 smartphone
Advertisment
Advertisment
Advertisment