मिडनाइट ब्लैक रंग में सीमित समय तक ही मौजूद होगा वनप्लस 3टी स्मार्टफोन

लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3टी का मिडनाइट ब्लैक एडिशन ग्राहकों के लिए सीमित समय तक ही मौजूद होगा।

लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3टी का मिडनाइट ब्लैक एडिशन ग्राहकों के लिए सीमित समय तक ही मौजूद होगा।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
मिडनाइट ब्लैक रंग में सीमित समय तक ही मौजूद होगा वनप्लस 3टी स्मार्टफोन

लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 3टी का मिडनाइट ब्लैक एडिशन ग्राहकों के लिए सीमित समय तक ही मौजूद होगा। वनप्लस 3टी का मिडनाइट ब्लैक का लिमिटेड एडिशन तीन माध्यमों से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। अमेजन डॉट इन (amazon.in), वनप्लसस्टोर डॉट इन(oneplusstore.in) और बेंगलुरू के वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर पर यह 34,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

Advertisment

यह डिवाइस 129 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम, 16 मेगापिक्सल बैक और फ्रंट कैमरा के साथ आता है। इसमें 3,400 एमएएच की बैटरी लगी है जो इसके पिछले एडिशन से 13 फीसदी अधिक चलता है।

और पढ़ें: वनप्लस 3टी के लिए ऑक्सीजेन ओएस 4.0.3 अपडेट जारी

वनप्लस के संस्थापक पीटे लाओ ने कहा, 'हमारे सबसे सफल फोन का नया एडिशन शक्तिशाली हार्डवेयर, तेज और स्मूथ सॉफ्टवेयर के साथ ही बेहतरीन तरीके से बना गया स्मार्टफोन है।

कंपनी के मुताबिक, वनप्लस 3टी मिडनाइट ब्लैक एडिशन 31 मार्च दोपहर 2 बजे से बिक्री से उपलब्ध होगा। इसका प्रीऑर्डर 23 मार्च से लिया जाएगा।

Source : IANS

OnePlus 3T oneplus store Amazon midnight black
Advertisment