Advertisment

वनप्लस 3T स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानिए इस फोन की कीमत और बेहरतीन फीचर्स

चाइनीज मोबाइल कंपनी वनप्लस आज यानि 15 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 3T लॉन्च करेगी।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
वनप्लस 3T स्मार्टफोन  आज होगा लॉन्च, जानिए इस फोन की कीमत और बेहरतीन फीचर्स

वनप्लस 3T स्मार्टफोन

Advertisment

चाइनीज मोबाइल कंपनी वनप्लस आज यानि 15 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 3T लॉन्च करेगी। वनप्लस 3T वनप्लस 3 का नया और अपगरेटिड वेरिएंट है।
इस फोन की कीमत 32,000 हजार होगी। इससे पहले कंपनी ने स्मार्टफोन वनप्लस 3 लॉन्च किया था।

भारतीय समयानुसार आज रात 12 फेसबुक लाइव के ज़रिए इसे लॉन्च किया जाएगा।

इस फोन को लेकर वन प्लस की तरफ से एक आधिकारिक ट्रेलर भी जारी किया है। चीनी बेवसाइट वेबो पर जारी ट्रेलर को देखा जा सकता कि डिवाइस शीशे के सामने रखा हुआ है। स्मार्टफोन पर टी लिखा हुआ है।

और पढ़ें: 1 रुपए की कीमत में मिलेगा मोबाइल, वनप्लस की डैश सेल आज से शुरू

 वनप्लस 3T स्मार्टफोन के फीचर्स

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट होगा
6GB रैम का रैम
64GB इंटरनल मैमोरी
एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा
स्मार्टफोन में 3300mAh की बैटरी हो सकती है.

Source : News Nation Bureau

OnePlus smartphone OnePlus 3T
Advertisment
Advertisment
Advertisment