/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/03/31-One-plus-5T.jpg)
OnePlus 5T
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 5T का स्पेशल वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस बार कंपनी सैंडस्टोन वेरिएंट लाने का प्लान कर रही है।
आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने OnePlus 5T का स्टार वार्स एडिशन लॉन्च किया था। इस वेरिएंट का पिछला हिस्सा भी टेक्सचर्ड था।
इससे पहले कंपनी OnePlus One और OnePlus 2 में सैंडस्टोन फिनिश दे चुकी है।
कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर ज़ारी किए पोस्ट में जानकारी दी है कि Oneplus 5T के सैंडस्टोन बैक वेरिएंट को चीनी बाजार में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि यह साफ नहीं है कि इस वेरिएंट का रंग क्या होगा।
कंपनी ने इस हफ्ते एक वीडियो टीजर जारी कर इस नए वेरिएंट के बारे में बताया था। जिसके बाद अब एक इनवाइट भेजा गया है। जिसमें लिखा है कि 'द क्लासिक रिटर्न्स' में सिर्फ तीन दिन बचे हैं।
यह भी पढ़ें : I-Phone 8 पर एमेजॉन दे रहा है भारी छूट, जानें नई कीमत
Source : News Nation Bureau