OnePlus 5T का सैंडस्टोन वेरिएंट, 5 जनवरी को होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 5T का स्पेशल वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
OnePlus 5T का सैंडस्टोन वेरिएंट, 5 जनवरी को होगा लॉन्च

OnePlus 5T

चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Oneplus 5T का स्पेशल वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस बार कंपनी सैंडस्टोन वेरिएंट लाने का प्लान कर रही है।

Advertisment

आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी ने OnePlus 5T का स्टार वार्स एडिशन लॉन्च किया था। इस वेरिएंट का पिछला हिस्सा भी टेक्सचर्ड था।

इससे पहले कंपनी OnePlus One और OnePlus 2 में सैंडस्टोन फिनिश दे चुकी है।

यह भी पढ़ें : एयरटेल ने प्रीपेड ग्राहकों के लिए लॉन्च किया 799 का रिचार्ज पैक, अब 3.5 जीबी डेटा हर रोज

कंपनी ने चीनी सोशल मीडिया साइट वीबो पर ज़ारी किए पोस्ट में जानकारी दी है कि Oneplus 5T के सैंडस्टोन बैक वेरिएंट को चीनी बाजार में 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
हालांकि यह साफ नहीं है कि इस वेरिएंट का रंग क्या होगा।

कंपनी ने इस हफ्ते एक वीडियो टीजर जारी कर इस नए वेरिएंट के बारे में बताया था। जिसके बाद अब एक इनवाइट भेजा गया है। जिसमें लिखा है कि 'द क्लासिक रिटर्न्स' में सिर्फ तीन दिन बचे हैं।

यह भी पढ़ें : I-Phone 8 पर एमेजॉन दे रहा है भारी छूट, जानें नई कीमत

Source : News Nation Bureau

sandstone oneplus 5t specifications oneplus 5t
      
Advertisment