चंडीगढ़ में इटली से लौटा एक 20 वर्षीय युवक ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ ही शहर में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। वह शहर में रिश्तेदारों से मिलने आया था। हालांकि उसने वैक्सीन लगवा रखी है।
स्वास्थ्य सेवा निदेशक सुमन सिंह ने मीडिया को बताया कि जीनोमिक सीक्वेसींग के बाद उनकी रिपोर्ट शनिवार देर रात प्राप्त हुई और वह ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए।
वह 11 दिनों से संस्थागत क्वारंटीन में हैं।
वह 22 नवंबर को इटली से भारत आया था। अधिकारियों के मुताबिक, यात्री ने फाइजर का टीका इटली में लिया था।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS