इजरायल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 591 नए मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने साझा किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मंत्रालय के हवाले से कहा कि इससे इजरायल में कुल ओमिक्रॉन मामलों की संख्या 527 से बढ़कर 1,118 हो गई है।
सभी संक्रमितों में से 723 मामले विदेशों से यात्रा करके लौटे हैं।
मंत्रालय ने कहा कि उन्हें 861 मामलों पर संदह है कि सभी मामले इस वेरिएंट से संक्रमित हो सकते हैं, लेकिन अभी तक उनके जीनोमिक सिक्वेंसिंग के टेस्ट की रिपोर्ट सामने नहीं आई है।
कोरोना के 1,775 नए मामले सामने आने के साथ ही इजरायल में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,363,577 हो गई है।
इजरायल में वायरस से मरने वालों की संख्या 8,241 हो गई है जबकि गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या 88 से बढ़कर 90 हो गई है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS