चीनी स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने भारतीय बाजार में 6जीबी रैम वाला फोन उतारा

कंपनी के इस फोन को भारतीय बाजार में उतारने का मकसद भारतीय ग्राहकों को स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या से निजात दिलाना है।

कंपनी के इस फोन को भारतीय बाजार में उतारने का मकसद भारतीय ग्राहकों को स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या से निजात दिलाना है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
चीनी स्मार्टफोन कंपनी नूबिया ने भारतीय बाजार में 6जीबी रैम वाला फोन उतारा

नूबिया जेड 11 फोन लॉन्च

स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी नूबिया ने अपना 6 जीबी रैम वाला पहला स्मार्टफोन नूबिया जेड 11 को भारतीय बाजार में उतार दिया है। ये फोन आपको सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर ही मिलेगा।

Advertisment

कंपनी के इस फोन को भारतीय बाजार में उतारने का मकसद भारतीय ग्राहकों को स्मार्टफोन के हैंग होने की समस्या से निजात दिलाना है।

एक नजर इस फोन की खासियत पर

1.नूबिया जेड 11 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर दिया गया है।
2.फोन में 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनेल मेमेरी दी गई है।
3.अच्छी बैट्री बैकअप के लिए फोन में 5000 एमएच की बैट्री लगाई गई है।
4. फोन में 5.5 इंच का फुट एचडी स्क्रीन दिया गया है।
5. फोन की कीमत 29 हजार 9999 रुपये रखी गई है जो आपकी जेब पर थोड़ा भारी पड़ सकता है।

इससे पहले चीनी स्मार्टफोन कंपनी लेनेवो भी 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन बाजार में उतार चुकी है लेकिन उसकी कीमत इससे कहीं ज्यादा है।

Source : News Nation Bureau

News in Hindi smartphone Mobile Phone n1 nubia z11 upcoming smart
Advertisment