इंस्टाग्राम के यूजर अब इससे टिकट बुक करने, खाने का ऑर्डर देने और किसी से मिलने का समय तय कर सकते हैं।
इन कामों के लिए फोटो और वीडियो साझा करने वाले इस एप में बुधवार को 'कॉल टू एक्शन बटन' शामिल गया गया। ग्राहकों द्वारा इंस्टाग्राम डायरेक्ट में इन बटनों के साथ अपने प्रोफाइल जोड़ने पर तीसरे पक्ष के साथ उनका संपर्क स्थापित हो जाएगा।
कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'आज से बिजनेस के जरिए संदेशों को बेहतर तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा। उपयोगकर्ता पेंडिंग फोल्डर के बजाए मुख्य डायरेक्ट इनबॉक्स में नए ग्राहक संदेश देख पाएंगे।'
और पढ़ें: मोदी ने कहा, BJP राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित, कांग्रेस में होती है एक परिवार की पूजा
फेसबुक के स्वामित्व वाले इस एप के मुताबिक, हर दिन 20 करोड़ लोग बिजनेस प्रोफाइल को विजिट करते हैं और 15 करोड़ लोग इंस्टाग्राम के जरिए व्यवसाय संबंधी संवाद स्थापित करते हैं।
और पढ़ें: कर्नाटक में सोनिया ने संभाला मोर्चा, कहा-भाषणबाज मोदी को लगा 'कांग्रेस मुक्त' भारत का भूत
Source : IANS