अब 5 चैट के बाद WhatsApp पर फॉरवर्ड नहीं होगा मैसेज

वॉट्सऐप की ओर से यह कदम उसके द्वारा फर्जी और उत्तेजक सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने में विफल रहने पर सरकार की ओर से उसे कड़ी फटकार लगाने के बाद उठाया गया है।

वॉट्सऐप की ओर से यह कदम उसके द्वारा फर्जी और उत्तेजक सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने में विफल रहने पर सरकार की ओर से उसे कड़ी फटकार लगाने के बाद उठाया गया है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
अब 5 चैट के बाद WhatsApp पर फॉरवर्ड नहीं होगा मैसेज

फाइल फोटो

तेजी से संदेशों को प्रसारित करने वाले मंच वॉट्सऐप ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं (यूजर) के लिए संदेश को अग्रसारित (फॉरवर्ड) करने की सीमा पांच चैट तक तय करना शुरू कर दिया है। वॉट्सऐप की ओर से यह कदम उसके द्वारा फर्जी और उत्तेजक सामग्री के प्रसार पर रोक लगाने में विफल रहने पर सरकार की ओर से उसे कड़ी फटकार लगाने के बाद उठाया गया है।

Advertisment

फेसबुक के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप ने पिछले महीने भारत में संदेश अग्रसारित करने के लिए पांच चैट की सीमा तय करने का परीक्षण शुरू करने की घोषणा की थी।

वॉट्सऐप ने बुधवार को कहा, 'भारत में लोगों के लिए इस हफ्ते वॉट्सऐप के मौजूदा प्रारूप में यह सीमा प्रकट होने लगी है।'

इसके अलावा, वॉट्सऐप ने यूजर को शिक्षित करने के लिए एक वीडियो भी प्रकाशित किया है, जिसमें फर्जी खबरों और अफवाहों का पता लगाने के तरीकों के बारे में बताया गया है।

दुनियाभर में कंपनी किसी व्यक्ति या समूह को 20 चैट तक संदेश अग्रसारित करने की अनुमति प्रदान करती है।

ये भी पढ़ें: सैमसंग का नई खूबियों वाला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Source : IANS

WhatsApp
      
Advertisment