गूगल मीट में अब अपने साथ देख सकेंगे 49 प्रतिभागी

गूगल ने अपने मीट एप में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसमें यूजर्स ऑटो और टाइल्ड लेआउट ऑप्शन में एक साथ 49 प्रतिभागियों को देख सकेंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
google meet

मर्जी से टाइल्स घटा-बढ़ा सकते हैं. ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गूगल ने अपने मीट एप में एक नया फीचर शामिल किया है, जिसमें यूजर्स ऑटो और टाइल्ड लेआउट ऑप्शन में एक साथ 49 प्रतिभागियों को देख सकेंगे. इसके साथ ही मीट पर कॉलिंग के दौरान इसके टाइल व्यू में होस्ट को भी देखा जा सकेगा. जी सूट के सभी उपभोक्ताओं और गूगल पर अपना निजी अकांउट रखने वाले यूजर्स के लिए ये दो फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं.

Advertisment

गूगल ने मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, 'अब टाइल व्यू में आप खुद को भी देख सकेंगे. इससे आपको लगेगा कि आप भी उस बड़े समूह का हिस्सा हैं, खासकर तब जब आप स्क्रीनशॉट्स या फोटो लेंगे.'

इस नए फीचर के साथ मीट यूजर्स एक स्लाइडर की मदद से अपने देखे जा रहे टाइल्स को भी संयोजित कर सकेंगे. यानी गूगल के मुताबिक, अगर लोग ज्यादा हैं, तो आप टाइल्स की संख्या बढ़ा सकते हैं और अगर इंटरनेट कनेक्शन कमजोर है, तो इसे घटा भी सकते हैं और हर बार मीटिंग करते वक्त आप अपने हिसाब से इसे सुनियोजित भी कर सकते हैं.

Source : IANS

गूगल मीट एप Conversation Social Media सोशल मीडिया Google Meet App
      
Advertisment