जानिए Nokia 8 और OnePlus 5 में कौन सा फोन है बेहतर

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखें तो Nokia 8 और OnePlus 5 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए आपको दोनों फोन्स में तुलना कर बताएं कि कौन सा स्मार्टफोन आपको एक जैसे दाम में ज्यादा बेहतर फीचर्स देता है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखें तो Nokia 8 और OnePlus 5 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए आपको दोनों फोन्स में तुलना कर बताएं कि कौन सा स्मार्टफोन आपको एक जैसे दाम में ज्यादा बेहतर फीचर्स देता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जानिए Nokia 8 और OnePlus 5 में कौन सा फोन है बेहतर

एचएमडी ग्लोबल ने भारत में अपना नया एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह नोकिया का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 8 है जिसे कंपनी ने सबसे पहले लंदन में लॉन्च किया था।

Advertisment

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को देखें तो Nokia 8 और OnePlus 5 में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए आपको दोनों फोन्स में तुलना कर बताएं कि कौन सा स्मार्टफोन आपको एक जैसे दाम में ज्यादा बेहतर फीचर्स देता है।

कीमत
Nokia 8 की कीमत 36,999 रुपए है जबकि OnePlus 5 के 6जीबी + 64जीबी स्टोरेज की कीमत 32,999 रुपए और 8जीबी + 128जीबी स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपए है। इस तरह हम देख सकते हैं दोनों फोन में के दाम में लगभग 4 हजार रूपये का अंतर है।

डिसप्ले

Nokia 8 में 5.3-इंच QHD डिसप्ले है जबकि OnePlus 5 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है।

रैम
Nokia 8 में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज जबकि OnePlus 5 के एक वेरियंट में 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी है जब​कि दूसरे वेरियंट में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। OnePlus 5 में एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा नहीं है।

कैमरा
Nokia 8 में डुअल कैमरा सेटअप है। कैमरा सेटअप में दो 13-मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।OnePlus 5 में 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। जबकि Sony IMX350 के साथ 16-मेगापिक्सल का सेकेंड कैमरा मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 16-मेगापक्सिल का फ्रंट कैमरा है

बैटरी
Nokia 8 में की बैटरी 3,090एमएएच की है जबकि OnePlus 5 में 3,300एमएएच की बैटरी है।

Source : News Nation Bureau

Nokia8 Oneplus5
Advertisment