logo-image

Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 स्मार्टफोन आज होगा भारत में लॉन्च, जानिए फीचर्स

HMD ग्लोबल आज भारत में नोकिया स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

Updated on: 13 Jun 2017, 12:24 PM

नई दिल्ली:

HMD ग्लोबल आज भारत में नोकिया स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकते हैं। माना जा रहा है कि कंपनी नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी।

कंपनी के इंवाइट में लिखा गया है कि, 'नोकिया स्मार्टफोन के नए युग में आपका स्वागत है।' अभी कुछ दिन पहले ही नोकिया ने अपने पुराने फोन 3310 को नए रूप में लॉन्च किया था। मीडिया इंवाइट में कंपनी ने ‘सेव द डेट’लिखा है।

क्या होंगे फीचर्स

नोकिया 3 7.0 नॉगट और नोकिया 5 7.1 नॉगट आपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगी। दोनों ही स्मार्टफोन में यूजर्स को गूगल फोटोज ऐप पर अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। ये दोनों स्मार्टफोन सिंगल सिम और डुअल सिम वैरिएंट में उपलब्ध होंगे।

इस स्मार्टफोन 5 इंच की स्क्रीन दी गई जिसमें 720×1280 का पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला IPS डिस्प्ले है। फोन में 1.3 गीगाहर्टज क्वार्ड कोर मीडिया टेक प्रोसेसर वाला ये दोनों डिवाइस 2 जीबी रैम के साथ बाजार में आएगा। नोकिया 3 में 4जी एलटीई स्पोर्टेड फोन हैं जिसमें 8 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा और इतने का ही फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन में 2650 एमएच की बैट्री लगाई गई है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: राशिद लतीफ पर मनोज तिवारी का फूटा गुस्सा कहा- गधा कहीं का

दूसरी तरफ नोकिया पांच में आपको 5.2 इंच का 720×1280 रिजॉल्यूशन वाली एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है। इसके साथ ही 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दी गई है। ये डिवाइस डुअल और सिंगल सिम दोनों में उपलब्ध होगा।

इसके साथ ही इसमें आपको मेटल बॉडी के साथ ही आपको फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन के साथ दिया गया है। नोकिया 5 में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। इसफोन में 3000 एमएच की बटरी दी गई है।

 सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें