Nokia 5 की प्री बुकिंग शुरू, आपने खरीदा क्या ?

अगर आप नोकिया फोन के दिवाने है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब नोकिया 6 और नोकिया 3 के बाद नोकिया 5 स्मार्टफोन भी प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
Nokia 5 की प्री बुकिंग शुरू, आपने खरीदा क्या ?

Nokia 5 की प्री बुकिंग शुरू (फाइल फोटो)

अगर आप नोकिया फोन के दिवाने है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब नोकिया 6 और नोकिया 3 के बाद नोकिया 5 स्मार्टफोन भी प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट के बाद एचएमडी ग्लोबल ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था।

Advertisment

खास बात ये है कि अब आप नोकिया 5 को ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं। नोकिया 5 पर कंपनी लॉन्च ऑफर भी दे रही है।

नोकिया 5 स्मार्टफोन खरीदनेवाले ग्राहकों को वोडाफोन सिम इस्तेमाल करने पर सिर्फ 149 रुपये में 5 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं makemytrip.com का आपको 2500 रुपये का कूपन भी मिलेगा जिसमें 1800 रुपये तक आप होटल और 700 रुपये फ्लाइट बुकिंग में छूट पा सकते हैं। नोकिया 3 और 6 को कंपनी ने पिछले महीने लॉन्च किया था।

नोकिया 5 में क्या है खास

1.नोकिया 5 स्मार्टफोन क्वावकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर से लैस है। इसम फोन में एंड्राइड के लेटेस्ट वर्जन 7.1.1 का इस्तेमाल किया गया है।

2.इसमें फोन में आपको 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमेरी मिलेगी जिसको आपको चिप के जरिए बढ़ा सकते हैं।

3.बात अगर नोकिया 5 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की करें तो आपको 5.2 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले को सुरक्षित रखने के लिए 2.5 डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का भी इस्तेमाल किया गया है।

4.नोकिया 5 के अगर कैमरे को देखें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा औप 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो सेल्फी की दीवानों को जरूर पसंद आएगी।

5.फोन ज्यादा देर तक बैकअप दे सके इसलिए इसमें 3000 एमएएच की बैट्री कंपनी ने लगाई है।

6.नोकिया 5 स्मार्टफोन को कंपनी ने चार रंगों ब्लू, सिल्वर, ब्लैक और कॉपर के रंग में बाजार में उतारा है।

इसफोन की कीमत कंपनी कंपनी ने 14,299 रु तय की है।

ये भी पढ़ें: Asus Zen Phone AR भारत में होगा लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर 13 जुलाई से खरीद सकेंगे

ये भी पढ़ें: टैली के जीएसटी रेडी सॉफ्टवेयर को किया गया 10 लाख बार डाउनलोड

HIGHLIGHTS

  • नोकिया 5 हुआ लॉन्च, आज से कर सकते हैं प्री बुकिंग
  • 13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है नोकिया 5

Source : News Nation Bureau

Nokia 5 Nokia 5 Booking Nokia 5 price Nokia 5 India
      
Advertisment