New Update
माइक्रोमैक्स ने भारतीय बाजार में अपना नया फोन एक्स1आई लॉन्च किया है। यह फोन फीचर फोन है। इस फोन को देखकर आपको लगेगा कि यह फोन बिलकुल नोकिया 3310 (2017) फोन जैसा ही है।
Advertisment
इस फोन को अमेज़न पर लिस्ट किया गया है लेकिन फोन की कीमत अमेज़न पर नहीं दी गई है। मीडिया में कई अलग-अलग रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन की कीमत 1199 रुपए है।
Micromax x1i के फीचर्स
1-इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले है।
2- यह फीचर फोन भी 2जी सपोर्ट करता है।
3- फोन में अल्फानुमेरिक कीपैड दिया गया है।
4-32एमबी इंटरनल मैमोरी है।
5-डूअल सिम सपोर्ट है।
6- माइक्रोमैक्स के इस फोन की बैटरी भी 1300 mAh की है।
Source : News Nation Bureau