32 जीबी स्टोरेज वाला फीचर फोन नोकिया 150 भारतीय बाजार में उतारा

एक वक्त मोबाइल ग्राहकों की पहली पसंद रही नोकिया कंपनी ने भारत में अपना नया फीचर फोन लॉन्च किया है।

एक वक्त मोबाइल ग्राहकों की पहली पसंद रही नोकिया कंपनी ने भारत में अपना नया फीचर फोन लॉन्च किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
32 जीबी स्टोरेज वाला फीचर फोन नोकिया 150 भारतीय बाजार में उतारा

नोकिया 150

एक वक्त मोबाइल ग्राहकों की पहली पसंद रही नोकिया कंपनी ने भारत में अपना नया फीचर फोन उतार दिया है।

Advertisment

नोकिया ने इस बार जिस फीचर फोन को लॉन्च किया है उसका नाम नोकिया 150 है। इस फोन की खासियत ये है कि इसकी मेमोरी को आप 32 जीबी तर बढ़ा सकते हैं।

नोकिया 150 के फीचर

नोकिया 150 में कंपनी ने 2.4 इंच की स्क्रीन दी है जिसका डिस्प्ले 240X320 पिक्सल है। फोन में वीजीए कैमरे के साथ ही फ्लैश भी दिया गया है। लंबे टॉक टाइम के लिए फोन में 1020 एमएच की बैट्री लगाई है जिसको लेकर दावा किया गया है कि ये 22 घंटे का बैकअप देगा। फोन में आपको एवी कनेक्टर, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो और एमपी 3 प्लेयर की सुविधा भी मिलेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली से लेह के लिए विस्तारा एयरलाइंस शुरू करेगी नॉन स्टॉप फ्लाइट

कहां और कितने का मिलेगा फोन

भारत में ये फोन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर मिलेगा। फोन की कीमत 1950 रुपये रखी गई है।

ये भी पढ़ें: बस एक क्लिक में जानिए Relaince jio, Airtel, Vodafone Bsnl Idea ,के बेहतरीन ऑफर्स के बारे मेंं

HIGHLIGHTS

  • नोकिया ने भारत में फीचर फोन उतारा
  • नोकिया 150 फीचर फोन में 23 जीबी तक मेमोरी बढ़ाने की सुविधा

Source : News Nation Bureau

nokia nokia 150 dual sim feature phone n okia 150
      
Advertisment