ब्रिटेन के तीन साइंटिस्ट्स को मिलेगा इस साल नोबेल प्राइज

इस साल फिजिक्स का नोबेल प्राइज ब्रिटेन के तीन साइंटिस्ट्स को मिलने वाला है। इन तीन लोगों के नाम डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोसरलत्ज हैं।

इस साल फिजिक्स का नोबेल प्राइज ब्रिटेन के तीन साइंटिस्ट्स को मिलने वाला है। इन तीन लोगों के नाम डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोसरलत्ज हैं।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
ब्रिटेन के तीन साइंटिस्ट्स को मिलेगा इस साल नोबेल प्राइज

इस साल फिजिक्स का नोबेल प्राइज ब्रिटेन के तीन साइंटिस्ट्स को मिलने वाला है। इन तीन लोगों के नाम डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोसरलत्ज हैं।

Advertisment

नोबेल ज्यूरी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि इन तीनों ही साइंटिस्ट्स ने पदार्थ के नए रूप को समझने की दिशा में शानदार काम किया है। जिसके लिए इन्हें नोबेल प्राइज मिलेगा।

कौन हैं डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोसरलत्ज

डेविड थूल्स 82 साल के हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन से रिटायर हो चुके हैं।
डंकन हाल्डेन 65 साल के हैं और फिलहाल प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
कोस्टरलिट्ज ने 73 साल के है और ब्राउन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।

इन तीनों को इनाम के रूप में 9 लाख 31 हजार डॉलर मिलेंगे। इस इनाम की आधी प्राइज मनी थूल्स को मिलेगी जबकि बाकी हिस्सा हाल्डेन और माइकल को मिलेगा।

Source : News Nation Bureau

Nobel prize awarde
      
Advertisment