इस साल फिजिक्स का नोबेल प्राइज ब्रिटेन के तीन साइंटिस्ट्स को मिलने वाला है। इन तीन लोगों के नाम डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोसरलत्ज हैं।
नोबेल ज्यूरी ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि इन तीनों ही साइंटिस्ट्स ने पदार्थ के नए रूप को समझने की दिशा में शानदार काम किया है। जिसके लिए इन्हें नोबेल प्राइज मिलेगा।
कौन हैं डेविड थूल्स, डंकन हाल्डेन और माइकल कोसरलत्ज
डेविड थूल्स 82 साल के हैं और यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन से रिटायर हो चुके हैं।
डंकन हाल्डेन 65 साल के हैं और फिलहाल प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
कोस्टरलिट्ज ने 73 साल के है और ब्राउन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।
इन तीनों को इनाम के रूप में 9 लाख 31 हजार डॉलर मिलेंगे। इस इनाम की आधी प्राइज मनी थूल्स को मिलेगी जबकि बाकी हिस्सा हाल्डेन और माइकल को मिलेगा।
Source : News Nation Bureau