logo-image

न्यूजीलैंड में कोविड ओमिक्रॉन बीए 4 वेरिएंट का पहला मामला मिला

न्यूजीलैंड में कोविड ओमिक्रॉन बीए 4 वेरिएंट का पहला मामला मिला

Updated on: 01 May 2022, 06:15 PM

वेलिंगटन:

न्यूजीलैंड ने सीमा पर ओमिक्रॉन बीए 4 वेरिएंट का पहला मामला दर्ज किया। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति जो हाल ही में विदेश से न्यूजीलैंड की यात्रा कर चुका है, उसमें ओमिक्रॉन बीए 4 वेरिएंट होने की पुष्टि दर्ज की गई है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह न्यूजीलैंड में इस वेरिएंट का पहला मामला है।

ओमिक्रॉन के दो अन्य प्रकार, बीए 2.12.1 और बीए 2.12.2, अप्रैल में विदेश से आने वाले दो नागरिकों में भी पाए गए हैं।

इसके अलावा मंत्रालय के अनुसार, सप्ताह में न्यूजीलैंड की सीमा पर कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आए। देश ने महामारी की शुरूआत के बाद से 707 मौतों के साथ 9,33,464 पुष्ट मामले दर्ज किए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.