न्यूजीलैंड में गुरुवार को बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 9,953 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 32 लोगों की मौत हुई। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 383 मरीज हाल ही में विदेश यात्रा करके लौटे थे।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान में 767 कोविड मरीज का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें 20 मरीज आईसीयू में हैं।
2020 की शुरुआत में देश में महामारी की चपेट में आने के बाद से न्यूजीलैंड ने कोविड के कुल मामले 1,529,508 पर पहुंच गए हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS