WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट 'नोटिफिकेशन एक्सटेंशन', मिलेगी ये सुविधाएं

ये यूजर्स को मीडिया फाइल को ऑन-स्क्रीन नोटिफिकेशन पर भी देखने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

ये यूजर्स को मीडिया फाइल को ऑन-स्क्रीन नोटिफिकेशन पर भी देखने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
WhatsApp ने जारी किया नया अपडेट 'नोटिफिकेशन एक्सटेंशन', मिलेगी ये सुविधाएं

व्हाट्सएप

फेसबुक की स्वामित्व वाले मैसेंजर एप व्हाट्सएप ने मंगलवार को आईओएस 10 या उससे ऊपर के डिवाइसों के लिए एक नया अपडेट 'नोटिफिकेशन एक्सटेंशन' के साथ जारी किया।

Advertisment

ये यूजर्स को मीडिया फाइल को ऑन-स्क्रीन नोटिफिकेशन पर भी देखने और डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

नए व्हाट्सएप फीचर्स को रीलिज से पहले ही परीक्षण करनेवाली डब्ल्यूएबीटाइंफोन ने पुष्टि की है कि कुछ आईओएस यूजर्स द्वारा प्राप्त नया एक्सटेंशन वाट्स एप के वर्शन 2.18.80 का हिस्सा है।

यह यूजर्स के ऑटो डाउनलोड विकल्प के निष्क्रिय होने पर नोटिफिकेशन से ही इमेजेज और जीआईएफ (ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट्स) को डाउनलोड करने की सुविधा देता है।

कंपनी ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि यह एंड्रायड यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा।

अपने पिछले अपडेट में वाट्स एप ने नया फीचर 'फॉरवर्डेड' टैग लांच किया था, जो मैसेज फॉरवर्ड करने पर उसके साथ ही जाता है।

और पढ़ें: एसर का नया 'हेलियोस' गेमिंग नोटबुक, जानें इसकी खासियत

Source : IANS

WhatsApp Facebook
      
Advertisment