iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगला मॉडल ड्युल सिम के साथ हो सकता है लॉन्च

आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। एपल X 2018 (iPhone) सीरीज का नए स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने वाला है। खुशी की बात यह है कि नए आईफोन (iPhone) में एक नया फीचर आ सकता है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, अगला मॉडल ड्युल सिम के साथ हो सकता है लॉन्च

आईफोन (iPhone) यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। एपल X 2018 (iPhone) सीरीज का नए स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने वाला है। खुशी की बात यह है कि नए आईफोन (iPhone) में एक नया फीचर आ सकता है। इसमें ड्यूल सिम (dual sim iPhone) के फीचर को शामिल किया जा सकता है।

Advertisment

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन X प्लस और एलसीडी डिस्प्ले के साथ आने वाले एक अन्य आईफोन (iPhone) में ड्यूल सिम फीचर दिया जाएगा। एपल अपने आईफोन में यह सुविधा खास एशियाई बाजार के लिए ला सकती है।

अगर आईफोन में ड्यूल सिम फीचर आता है तो कंपनी का भारत में 2 फीसदी तक यूजर बेस बढ़ने की उम्मीद है।

आपको बता दें कि एपल इस साल तीन आईफोन लॉन्च करने वाली है। इन तीन आईफोन में एक कम बजट का फोन होगा जिसमें 6.1 इंच का एलसीडी डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है।

हाल ही में रिसर्च फर्म आईडीसी की एक रिपोर्ट जारी हुई थी जिसमें 2018 की दूसरी तिमाही के स्मार्टफोन ग्लोबल शिपमेंट की जानकारी दी गई थी। इस रिपोर्ट के मुताबिक चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवाई ने एपल को पछाड़ दिया है।

और पढ़ेंः 5000 Mah की पावर के साथ चीन में लॉन्च हुआ Honor Note 10, जानें फीचर्स

Source : News Nation Bureau

iPhone apple New iPhone iPhone X iPhone dual sim facility iPhone Dual Sim
      
Advertisment