हुंडई ने 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की सेडान वेरना कार, जानें इसकी कीमत

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता हुंडई ने अपनी मिड साइज सेडान वेरना को नए 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
हुंडई ने 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की सेडान वेरना कार, जानें इसकी कीमत

सेडान वेरना कार

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता हुंडई ने अपनी मिड साइज सेडान वेरना को नए 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लांच किया है। इसके बेस ई वेरिएंट की कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) तथा मिड ईएक्स वेरिएंट की कीमत 9.10 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

Advertisment

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि नई वेरना के 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन की क्षमता 6,000 आरपीएम पर 100 एचपी है तथा इसका टॉर्क 4,000 आरपीएम पर 132 एनएम है।

कंपनी का दावा है कि नए इंजन से ईंधन दक्षता में 8 फीसदी वृद्धि हुई है और यह 19.1 किलोमीटर का माइलेज देगी। इस कार में छह-स्पीड का मैनुअल गियरबॉक्स है।

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री व विपणन) राकेश श्रीवास्तव ने बताया, 'नई पीढ़ी की वेरना एक सुपर सेडान है, जो साल 2017 के अगस्त में अपनी लांचिंग से ही बाजार में सर्वोच्चता स्थापित कर चुकी है। अब इसे नए 1.4 लीटर के कप्पा ड्यूअल वीटीवीटी पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो प्रदर्शन और ईधन दक्षता का सही संयोजन है।'

और पढ़ेंः दिल्ली में पकड़ा गया लश्कर का संदिग्ध आतंकी, लाल किला पर हमले का है आरोपी

Source : IANS

News in Hindi Hyundai Verna Price hyundai verna launched new hyundai verna Petrol Engine
      
Advertisment