जल्द लॉन्च होगा गूगल का रिप्लाइ ऐप, ऐसे करेगा काम

गूगल अपने यूजर्स को Reply फीचर्स की सुविधा देने जा रही है। यह गूगल के एक्सेरिमेंटल डिविजन ने तैयार किया है।

गूगल अपने यूजर्स को Reply फीचर्स की सुविधा देने जा रही है। यह गूगल के एक्सेरिमेंटल डिविजन ने तैयार किया है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
जल्द लॉन्च होगा गूगल का रिप्लाइ ऐप, ऐसे करेगा काम

गूगल अपने यूजर्स को Reply फीचर्स की सुविधा देने जा रही है। यह गूगल के एक्सेरिमेंटल डिविजन ने तैयार किया है। यह फीचर अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने को लेकर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Advertisment

खबरों की माने तो अभी इसकी टेस्टिंग चल रही है

Reply ऐप आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है और इसके जरिए मेसेज में पूछे गए सवाल के लिए यूजर को सही जवाब देने का ऑप्शन देता है।

ये भी पढ़ें: IND Vs SA: महेंद्र सिंह धोनी बने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर

मान लीजिए कि आपके पास यह मेसेज आता है कि 'आप घर कब तक पहुंचेंगे?' तो यह ऐप यूजर की लोकेशन देखकर है, ट्रैफिक का टाइम कैलकुलेट कर आपको सही जवाब का ऑप्शन देगा। इस ऐप में वैकेशन रिस्पॉन्डर और अर्जेंट मेसेज का फीचर भी है।

ये भी पढ़ें: राजीव गांधी के करीबी रहे बिग बी फिर कांग्रेस में दिखा रहे रुचि!

Source : News Nation Bureau

google reply app Facebook WhatsApp
Advertisment