यूज़र्स को पुराना स्टेटस अपडेट फीचर लौटाएगा व्हाट्सएप्प कायम रहेगा साथ में नया फीचर भी जानिए कैसे ?

व्हाट्सएप्प ने अपने यूज़र्स को पुराना 'स्टेटस अपडेट'' फीचर फिरसे लौटाने का फैसला किया है।

व्हाट्सएप्प ने अपने यूज़र्स को पुराना 'स्टेटस अपडेट'' फीचर फिरसे लौटाने का फैसला किया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
यूज़र्स को पुराना स्टेटस अपडेट फीचर लौटाएगा व्हाट्सएप्प कायम रहेगा साथ में नया फीचर भी जानिए कैसे ?

व्हाट्सएप्प ने अपने यूज़र्स को पुराना 'स्टेटस अपडेट'' फीचर फिरसे लौटाने का फैसला किया है । हाल ही में कंपनी ने नया स्टेटस फीचर ऐड किया है जिसमें फोटो या वीडियो को पोस्ट कर सकते है। इसमें एक बार स्टेटस मैसेज पोस्ट हो जाने के बाद यह सिर्फ 24 घंटे तक दिखाई देता है हालांकि कई यूज़र्स को यह फीचर पसंद नहीं आया हैं।

Advertisment

व्हाट्सऐप ऐसा फीचर वापिस लेकर आ सकता है जिसमें स्टेटस 24 घंटे में गायब नहीं होगा। व्हाट्सएप्प के पुराने फीचर में स्टेटस बार-बार बदलने की ज़रूरत नहीं पड़ती और यूजर्स फिर से पहले कि तरह पुराने टेक्स्ट स्टेटस और इमोजी लगा पाएंगे। बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप इस पुराने फीचर के साथ-साथ नए फीचर को भी कायम रखेगा।

इसे भी पढें:फेसबुक-वाट्सएप है चलाना और बजट है कम, तो 10, 000 रुपये से सस्ते ये हैं 5 स्मार्टफोन

अगर आप ये फीचर जल्द इस्तेमाल करना चाहते हैं तो गूगल प्ले में व्हाट्सऐप बीटा कम्युनिटी पर साइन अप करलें। अगर आप बीटा यूजर हैं तो व्हाट्सऐप पर ऊपर राइट में तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करके सेटिंग्स में जाएं यहां अबाउट और फोन नंबर सेक्शन में आपको पुराने स्टेटस का ऑपशन वापस दिखाई देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फीचर अगले हफ्ते एंड्रॉयड ऐप में भी ऐड कर दिया जाएगा और इसे जल्द ही आईफोन में भी देखा जा सकता है।

Source : News Nation Bureau

WhatsApp Android iPhone Community updated
Advertisment