नई दिल्ली : दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले, 17 मौतें दर्ज, संक्रमण दर 23 फीसदी

नई दिल्ली : दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले, 17 मौतें दर्ज, संक्रमण दर 23 फीसदी

नई दिल्ली : दूसरे दिन कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले, 17 मौतें दर्ज, संक्रमण दर 23 फीसदी

author-image
IANS
New Update
New DelhiA

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 20 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 17 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 23 फीसदी से अधिक पहुंच गई है।

Advertisment

रविवार को दर्ज हुए मामले शुक्रवार और शनिवार के मुकाबले बहुत अधिक है, वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, हालांकि अभी तक 35 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण से 17 मौतें दर्ज होने के बाद अब यह कुल आंकड़ा 25,160 हो गया है। पिछले 24 घंटे में कुल 10179 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुकें हैं। दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 23.53 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घंटे में आए 22751 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60733हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1800 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 176 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1442 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

दिल्ली में कुल 35714 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 15,49,730 हो गया है। वहीं अब तक 14,63, 837मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुकें हैं।

वहीं दिल्ली में मामले जैसे-जैसे बढ़ रहे हैं, उसी के मद्देनजर कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ रही हैं। मौजूदा वक्त में कुल 11487 कंटेन्मेंट जोन्स हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment