दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद नहीं राहत, कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद नहीं राहत, कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद नहीं राहत, कोरोना के 20 हजार से अधिक मामले

author-image
IANS
New Update
New DelhiA

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कोई गिरावट नहीं देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 20 हजार के पार दर्ज किए गए हैं, वहीं 7 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर साढ़े 19 फीसदी से अधिक पहुंच गई है।

Advertisment

शनिवार को दर्ज हुए मामले शुक्रवार के मुकाबले अधिक है, वहीं अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है हालांकि अभी तक 20 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मृत्यु का आंकड़ा कुल 25,143 हो गया है। पिछले 24 घण्टे में कुल 11869 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। दूसरी ओर कोरोना की संक्रमण दर 19.60 फीसदी हो गई है, साथ ही पिछले 24 घण्टे में आए 20181 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 48178 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 1586 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 172 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 1308 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

दिल्ली में कुल 25909 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 15,26,979 हो गया है। वहीं अब तक 14,53,658 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

वहीं दिल्ली में जैसे-जैसे मामले बढ़ रहे हैं उसी के मद्देनजर कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़ रही है, मौजूदा वक्त में कुल 9227 कंटेनमेंट जोन्स हैं।

दरअसल दिल्ली में शुक्रवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू रहा, इस दौरान सड़कों पर इक्का दुक्का व्यक्ति ही नजर आए, बारिश के कारण भी लोग बमुश्किल घर से निकले लेकिन दिल्ली में यदि कर्फ्यू के बाद भी मामलों में गिरावट नहीं देखी गई, तो सरकार को इस मसले पर फिर विचार करना होगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment