Advertisment

प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगी फार्मेसी

प्रदेश के छह मेडिकल कॉलेजों में खुलेंगी फार्मेसी

author-image
IANS
New Update
New Delhi

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

यूपी के उपमुखमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेडिकल कॉलेजों में रोगियों को सस्ती व गुणवत्तापरक दवाएं उपलब्ध कराने लिए छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप) मॉडल पर फार्मेसी खोलने के निर्देश दिए हैं।

इन-हाउस फार्मेसी में ओपीडी व भर्ती रोगियों को दवाएं और सर्जिकल सामान के लिए कंपनियों से आवेदन मांगे हैं। जल्द से जल्द से प्रक्रिया को पूरी करने के उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं।

ज्ञात हो कि प्रदेश के हर जिले में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना चल रही है। मौजूदा समय में सरकारी क्षेत्र में 35 मेडिकल कॉलेजों का संचालन हो रहा है। 30 प्राइवेट क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खुले हैं। जल्द ही बाकी जिलों में सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है ताकि अधिक से अधिक डॉक्टर तैयार किये जा सकें। गरीब रोगियों को उनके जिले में ही बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जा सके। मरीजों को दवा व सर्जिकल सामान हासिल करने में आने वाली अड़चनों को दूर करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। छह मेडिकल कॉलेजों में पीएमएसएसवाई (प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना) के तहत इन-हाउस फार्मेसी शुरू करने की योजना है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, प्रयागराज व झांसी मेडिकल कॉलेज में इन-हाउस फामेर्सी खोलने की प्रक्रिया शुरू की है। इस संबंध में टेंडर आमंत्रित किये गये हैं। अधिक से अधिक रोगियों को किफायती दर व गुणवत्तापरक दवाएं मुहैया कराना हमारा लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। 15 दिन में टेंडर प्रक्रिया पूरी होगी।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment