दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच आईटीबीपी की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर और अस्पताल का संचालन किया जा रहा है, जिसमें फिलहाल 175 मरीजों का इलाज चल रहा है। हालांकि कोई भी मरीज यहां गंभीर स्थिति में नहीं है।
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड केस 28 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, वहीं दूसरे दिन लगातार 31 मरीजों की मृत्यु भी हुई है। राज्य में अब संक्रमण दर 29.21 फीसदी पहुंच गई है।
इस सेंटर में फिलहाल कोई मरीज आईसीयू में नहीं है, आईटीबीपी के पीआरओ विवेक पांडेय ने आईएएनएस को बताया कि, यह सेंटर कभी बंद नहीं हुआ था, संक्रमित मरीज आना बंद हो गए थे, वहीं हमारे सेंटर में 650 बेड्स इनमें 150 आईसीयू व अन्य ऑक्सीजन बेड्स है।
इस सेंटर में 2020 के बाद से करीब 12 हजार मरीजों का इलाज किया गया, दूसरी लहर के दौरान 1370 मरीजों का उपचार हुआ, हालांकि तीसरी लहर आने के बाद 4 जनवरी के बाद से 242 मरीज अब तक आ चुके हैं इनमें करीब 40 ठीक हो कर जा चुके हैं। वहीं इन 242 मरीजों में 180 पुरुष और 62 महिलाएं मरीज भर्ती रही हैं।
फिलहाल इस सेंटर को आईटीबीपी और दिल्ली प्रशासन मिलकर संचालित कर रहे हैं। वहीं सेंटर में मरीजों को खाना भी मुहैया कराया जा रहा है।
इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15433 बेड्स हैं इनमें 15. 71 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 628 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS