मध्य प्रदेश : 'पीएम जनमन योजना' के तहत विदिशा में आदिवासियों को मिल रही 'मोबाइल मेडिकल यूनिट' की सुविधा
'गोल्डेन बॉय' नीरज चोपड़ा ने जीता 'एनसी क्लासिक 2025'
मराठी भाषा के नाम पर किसी को मारना-पीटना ठीक नहीं : अबू आजमी
मध्य प्रदेश : 'श्री बादल भोई आदिवासी राज्य संग्रहालय' में स्वतंत्रता संग्राम के जनजातीय नायकों की झलक
पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण विकास की रीढ़ की हड्डी है : मुख्‍यमंत्री विष्णु देव साय
Kanwar Yatra Controversey: कौन हैं स्वामी यशवीर महाराज, एक बार फिर से आए चर्चा में
वोटरों के साथ चुनाव आयोग कर रहा है खिलवाड़ : इमरान मसूद
Kerala Lottery Result: केरल लॉटरी का पहला पुरस्कार सामने आया, दूसरा पुरस्कार 25 लाख रुपये है
नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी : अफजाल अंसारी

ब्लैक होल-न्यूट्रॉन सितारे की टक्कर, पृथ्वी तक आईं गुरुत्वाकर्षण तरंगें

एक ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारे की टक्कर के कारण ये तरंगें फैली थीं और ऐसी दो टक्कर 10 दिन के अंतराल पर महसूस की गईं.

एक ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारे की टक्कर के कारण ये तरंगें फैली थीं और ऐसी दो टक्कर 10 दिन के अंतराल पर महसूस की गईं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
SETI

अंतरिक्ष के तमाम रहस्य खोलने में मदद कर रहा है सेती प्रोजेक्ट.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दूसरे ग्रहों पर जीवन समेत एलियंस (Aliens) और नए ग्रहों की खोज के लिए सर्च फॉर एक्सट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलीजेंस (SETI) तमाम देशों के साथ मिल कर सामूहिक स्तर पर काम कर रहा है. इस प्रोजेक्ट के तहत विशालकाय टेलीस्कोप समेत बेहद संवेदनशील एंटीना लगाए गए हैं, जो सुदूर ग्रहों की तरंगें पकड़ने में सक्षम हैं. ये एंटीना आए दिन अंतरिक्ष से आने वाली तरंगों को पकड़ते रहते हैं. उनकी उत्पत्ति की खोज समेत उनमें निहित संकेतों को समझने की कोशिश खगोलविज्ञानी अनवरत करते रहते हैं. बीते साल भी अंतरिक्ष से आए कुछ ऐसी ही तरंगें पकड़ी गई थीं, जिन्होंने पूरे विज्ञान जगत को हैरत में डाल दिया था. अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम ने अब इससे जुड़े कई सवालों के जवाब खोजे हैं. गुरुत्वाकर्षण तरंगों (Gravitational Waves) के डिटेक्टर्स के ग्लोबल नेटवर्क की मदद से की गई स्टडी के नतीजे सामने आए हैं.

Advertisment

10 दिन के अंतराल पर हुई दो बार टक्कर
शोधकर्ताओं के मुताबिक एक ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारे की टक्कर के कारण ये तरंगें फैली थीं और ऐसी दो टक्कर 10 दिन के अंतराल पर महसूस की गईं. यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के इंस्टीट्यूट फॉर ग्रैविटेशनल वेव ऐस्ट्रोनॉमी की डॉक्टर पट्रीशिया श्मिट के मुताबिक न्यूट्रॉन स्टार और ब्लैक होल के सिस्टम की मौजूदगी का यह सबसे अहम सबूत है. इनकी पहचान से हमारी समझ पर बड़ा असर पड़ेगा. इसके साथ ही यह भी समझ आएगा कि गामा-रे बर्स्ट्स में इनकी क्या भूमिका होती है. दरअसल, इससे पहले वेव डिटेक्टर्स ने सिर्फ ब्लैक होल-ब्लैक होल या न्यूट्रॉन स्टार-न्यूट्रॉन स्टार सिस्टम की टक्कर की पहचान की है. इनकी टक्कर की वजह से अंतरिक्ष में दूर तक गुरुत्वाकर्षण तरंगे जाती हैं.

यह भी पढ़ेंः 10 फीसद से ज्यादा संक्रमण वाले जिलों में सख्त पाबंदियां लगाएं, केंद्र का पत्र

1.3 अरब साल पहले टकराए दो ब्लैक होल
खगोल विज्ञानियों की मानें तो 2015 में पहली बार लीगो और वर्गो कोलैबरेशन ने 1.3 अरब साल पहले टकराए दो ब्लैक होल से निकली तरंगों की पहचान की थीं. इस बार शोधार्थियों ने न्यूट्रॉन स्टार के ब्लैक होल का चक्कर काटते-काटते उसमें मिल जाने की घटना की पहचान की है. इसके कुछ दिन बाद दोबारा ऐसा डिटेक्शन किया गया. उम्मीद की जा रही है कि इस टक्कर से कई और अहम जानकारियां मिलेंगी और भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं को कहीं आसानी से चिन्हित किया जा सकेगा.

HIGHLIGHTS

  • पिछले साल पकड़ी गई थीं सुदूर अंतरिक्ष से आई गुरुत्वाकर्षण तरंगें
  • अब पता चला कि न्यूट्रॉन सितारा ब्लैक होल से टकरा गया था
  • 10 दिन के अंतराल पर हुई थी दो बार अद्भुत टक्कर
space Aliens Black Hole Gravitational Waves अंतरिक्ष ब्लैकहोल Neutron Star Collison SETI गुरुत्‍वाकर्षण तरंग न्यूट्रॉन सितारा टक्कर सेटी
      
Advertisment