Netflix यहां लॉन्च करने जा रहा है अपना पहली टीवी चैनल

लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने फ्रांस में अपने पहले टेलीविजन चैनल को लॉन्च किए जाने का ऐलान किया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
guidelines for the regulation of ott platform will be released soon

Netflix यहां लॉन्च करने जा रहा है अपना पहली टीवी चैनल( Photo Credit : IANS)

लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स ने फ्रांस में अपने पहले टेलीविजन चैनल को लॉन्च किए जाने का ऐलान किया है. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, यह चैनल सब्सक्रिप्शन बेस्ड होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध फ्रांसीसी, अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी फीचर फिल्म और टीवी सीरीज दिखाए जाएंगे. शुरुआती चरण में चैनल को फ्रांस के कुछ चुनिंदा इलाकों में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसके दिसंबर में और प्रसार की योजना है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: एंड्रॉयड के बाद Facebook ने iOS के लिए जारी किया 'डार्क मोड' फीचर 

कंपनी ने कहा, 'इस टीवी चैनल का लाभ केवल स्ट्रीमिंग सर्विस के वेब ब्राउजर के माध्यम से ही उठाया जा सकेगा. स्ट्रीमिंग सर्विस की ही तरह चैनल को भी सेट टॉप बॉक्स में शामिल किया गया है और ऐसा ऑरेंज, कैनल प्लस और एसएफआर जैसे फ्रेंच टेल्को समूहों संग हुए वितरण सौदों के चलते हो पाया है.'

यह भी पढ़ें: TikTok को अमेरिकी प्रतिबंध से एक बार फिर मिली राहत 

चैनल लॉन्च करने के लिए फ्रांस को पहले चुने जाने की वजह पर बात करते हुए नेटफ्लिक्स ने कहा है कि यहां के लोगों में परंपरागत ढंग में टीवी देखने की प्रवृत्ति अधिक देखने को मिलती है.

Source : IANS

Netflix TV Channel netflix नेटफिलिक्स
      
Advertisment