नेटफ्लिक्स के सीईओ हेस्टिंग्स नहीं होंगे फेसबुक बोर्ड में शामिल

फेसबुक ने कहा कि पेपल के कोर मार्केट्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेग्गी अल्फोर्ड को निदेशक मंडल में हो सकती हैं शामिल

फेसबुक ने कहा कि पेपल के कोर मार्केट्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेग्गी अल्फोर्ड को निदेशक मंडल में हो सकती हैं शामिल

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
नेटफ्लिक्स के सीईओ हेस्टिंग्स नहीं होंगे फेसबुक बोर्ड में शामिल

प्रतीकात्मक फोटो

फेसबुक ने कहा कि नेटफ्लिक्स के सीईओ रीड हेस्टिंग्स दोबारा कंपनी के बोर्ड में बतौर निदेशक शामिल नहीं होंगे. बताया जाता है कि फेसबुक ओरिजनल कंटेंट तैयार करने के लिए एक अरब डॉलर खर्च करने जा रही है. फेसबुक ने शुक्रवार को कहा कि पेपल के कोर मार्केट्स की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पेग्गी अल्फोर्ड को निदेशक मंडल में शामिल करने के लिए नामित किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा हम रैली में किराए पर कुर्सी लाते हैं, लेकिन वो नेताओं को

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, अल्फोर्ड फेसबुक के निदेशक मंडल में शामिल होने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी. वह गैर-लाभ संस्था चेन जुकरबर्ग इनिशिएटिव की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रह चुकी हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि पेग्गी उन विरले लोगों में शामिल हैं जिनके पास व्यवसाय प्रबंधन से लेकर उत्पादों के विकास के लिए वित्तीय संचालन तक कई अलग-अलग क्षेत्रों की विशेषज्ञता है.

Source : IANS

netflix Facebook mark zuckerberg hestings Peggy Alford
      
Advertisment