आखिर कैसे टूट जाता है विमानों से संपर्क, NASA करने जा रहा है अध्ययन

इस विमान को ढूंढ़ने में लगातार वायुसेना कर्मी रात दिन लगे हुए थे.

इस विमान को ढूंढ़ने में लगातार वायुसेना कर्मी रात दिन लगे हुए थे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
आखिर कैसे टूट जाता है विमानों से संपर्क, NASA करने जा रहा है अध्ययन

NASA इस पर अध्ययन करेगा

भारत में हाल ही में विमान- AN 32 गायब हुआ जिसमें 13 लोग सवार थे. हालांकि बाद में इसका मलबा मिल गया. इस विमान को ढूंढ़ने में लगातार वायुसेना कर्मी रात दिन लगे हुए थे. ऐसी ही स्थिति से निपटने के लिए नासा ( NASA ) छोटे सैटेलाइट का एक पेयर अंतरिक्ष में भजकर यह अध्ययन करेगा कि किस तरह से सैन्य और एयरलाइन संचार, रेडियो, जीपीएस सिग्नल आदि पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल में गुजरने के दौरान टूट जाते हैं. 24 जून को अमेरिकी रक्षा विभाग के अंतरिक्ष परीक्षण कार्यक्रम में लांच होने वाले कुल 24 सैटेलाइट के साथ दो जुड़वा ई-टीबीईएक्स क्यूबसैट भी लांच किए जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें- AN-32 : IAF के सर्च ऑपरेशन में 13 सवारों में से कोई भी जीवित नहीं मिला

ई-टीबीईएक्स क्यूबसैट यह अध्ययन करेगा कि आयनमंडल में (पृथ्वी से 80 किमी के ऊपर का वायुमंडल) हवा से बने बुलबुलों में किस तरह से रेडियो सिग्नल खो जाते हैं. इसकी सबसे ज्यादा समस्या भूमध्य रेखा के ऊपर होती है. वैज्ञानिकों ने बताया कि सबसे पहले समझने की बात यह है कि आयनमंडल में बुलबुले विकसित कैसे होते हैं. क्योंकि जितना इनके बारे में जान सकेंगे उतना ही समस्या का निराकरण किया जा सकेगा. अभी तक वैज्ञानिक यह अनुमान नहीं लगा सकते हैं कि ये बुलबुले कब बनेंगे और कम खत्म हो जाएंगे.

ई-टीबीईएक्स मिशन के पेलोड प्रोग्राम मैनेजर रिक डो ने बताया कि धरती से इन बुलबुलों के बारे में अध्ययन करना बहुत कठिन है. आयनमंडल का आयतन अपनी निचली परत से कई गुना अधिक है पर यहां हवा की कुल मात्र निचले वायुमंडल की मात्र के 200वें भाग के बराबर है. यहां पर हवा के कण आयनित होते हैं मतलब ये पॉजिटिव और निगेटिव में बंट जाते हैं जिनको प्लाज्मा कहा जाता है.

Source : News Nation Bureau

NASA Aircraft-AN 32 GPS signals
      
Advertisment