/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/10/nasa1-76.jpg)
फोटो: NASA
नासा (NASA) का अंतरिक्ष यान सूर्य को स्पर्श करने के इरादे से शनिवार सुबह तड़के 3.33 बजे (भारतीय समयानुसार दोहपर एक बजे) फ्लोरिडा स्थित केप केनावेरल वायु सेना के अड्डे से कूच करेगा। छोटी कार के आकार के इस खोजी अंतरिक्षयान को सूर्य को छूने के लिए रवाना किया जाएगा।
इस खोजी अभियान का नाम भौतिक विज्ञानी 'एगुजीन पार्कर' के नाम पर रखा गया है। पार्कर ने पहली बार 1958 में सौर वात यानी सूर्य पर हवा के अस्तित्व की संभावना जताई थी। सौर वात आवेशित कणों और चुंबकीय क्षेत्रों की धारा है, जो सूर्य से लगातार प्रवाहित होती रहती है।
ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2018: शनिवार को पड़ेगा आखिरी सूर्यग्रहण, ना करें ये काम
नासा ने गुरुवार को ही एक ट्वीट में कहा, 'लांच टीम तकनीक मसलों पर काम कर रही है और 70 फीसदी संभावना है कि मौसम अनुकूल रहेगा।'
At 3:33am ET on Aug. 11, while most of the U.S. is asleep, @NASAKennedy will be abuzz with excitement. At that moment, Parker #SolarProbe, our mission to touch the Sun, will have its first opportunity to lift off: https://t.co/m6dk2jgfE7pic.twitter.com/fmzsczgHRr
— NASA Sun & Space (@NASASun) August 10, 2018
Source : News Nation Bureau