New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/27/nasajpeg-50.jpg)
नासा ने फिर किया एक बड़ा कारनामा
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नासा ने फिर किया एक बड़ा कारनामा
NASA News: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (The National Aeronautics and Space Administration) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. इस बार नासा ने एक ह्यूमनॉएड रोबाट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ले गया है. ये ह्यूमनॉएड रोबोट रूस का बना हुआ है और ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई Humanoid Robot, International Space Station पर गया हो.
National Aeronautics and Space Administration (NASA): Spacecraft carrying Russian humanoid robot docks at International Space Station. pic.twitter.com/35eJk70yJO
— ANI (@ANI) August 27, 2019
नासा पहली बार किसी ह्यूमनॉएड रोबोट को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर ले गया है. नासा के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, नासा का एक स्पेसक्राफ्ट जिसका नाम Soyuz MS-14 है, इस रुसी ह्यूमनॉएड रोबोट को लेकर सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (NASA's International Space Station) पर उतर चुका है.
वैसे तो नासा के नाम पहले से कई बड़े कारनामे दर्ज हैं लेकिन ये कारनामा अपने आप में अलग इसलिए है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि नासा ने किसी रोबोट को स्पेस में भेजा है.
नासा ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी है कि ये स्पेसक्राफ्ट आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सफलतापूर्वक उतर चुका है.
Docking confirmed! While flying about 250 miles above Eastern Mongolia, an uncrewed Soyuz MS-14 spacecraft successfully arrived and docked to the @Space_Station at 11:08pm ET. Get more details: https://t.co/FRrjhIw77o pic.twitter.com/Mny4KFHUY4
— NASA (@NASA) August 27, 2019
क्या होता है Humanoid Robot
Humanoid का मतलब होता है कि इंसानों जैसा लगना या दिखाई देना, ह्यूमनॉएड रोबोट एक ऐसा रोबोट होता है जो देखने में तो इंसानों की तरह लगता है. ह्यूमनॉइड रोबोट एक ऐसा रोबोट है जिसके शरीर का आकार मानव शरीर के समान होता है। डिजाइन कार्यात्मक उद्देश्यों के लिए हो सकता है, जैसे कि मानव उपकरण और वातावरण के साथ बातचीत करना, प्रायोगिक उद्देश्यों के लिए, जैसे द्विध्रुवीय हरकत का अध्ययन, या अन्य उद्देश्यों के लिए इसका उपयोग होता है.
HIGHLIGHTS