बुलबुले में फंसकर छटपटाता विशालकाय तारा, हमारे सूर्य से है लाखों गुना ज्यादा गर्म

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA को अंतरिक्ष में ऐसा कुछ मिला है जिसे देख कर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया है. NASA के वैज्ञानिकों ने सोशल मीडिया हैंडल पर हमारी आकाशगंगा की बेहद खूबसूरत तस्‍वीर शेयर की है.

author-image
Gaveshna Sharma
एडिट
New Update
Massive Star Trapped Inside A Bubble NASA

Massive Star Trapped Inside A Bubble NASA ( Photo Credit : NewsNation)

अंतरिक्ष में आये दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है. जिसे अक्सर वैज्ञानिक कैप्चर कर पूरी दुनिया के साथ शेयर करते हैं. और लोग भी अंतरिक्ष में बसी खूबसूरती को देखने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं. एक बार फिर अंतरिक्ष की एक बहुत ही खुबसूरत और आकर्षक तस्वीर सामने आई है. इस बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA को अंतरिक्ष में ऐसा कुछ मिला है जिसे देख कर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया है. दरअसल, NASA के वैज्ञानिकों ने सोशल मीडिया हैंडल पर हमारी आकाशगंगा की बेहद खूबसूरत तस्‍वीर शेयर की है जिसमें बुलबुलों के अंदर एक विशाल तारा फसा हुआ नजर आ रहा है. इस खूबसूरत तस्‍वीर को देखकर हर कोई हरान है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन में 17 हवाई अड्डे के कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

तस्वीर के पीछे की कहानी
सन 1990 में NASA ने हबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) लॉन्‍च किया था, जिससे अंतरिक्ष में होने वाली हर गतिविधि पर नज़र रखी जा सके. इस टेलीस्कोप द्वारा नासा ने कई बार आकाशगंगा की खूबसूरती को पूरी दुनिया से रूबरू करवाया है. लेकिन हबल स्पेस टेलीस्कोप कुछ दिनों से कंप्यूटर में खराबी आने के कारण डाउन हो गया था. लेकिन ये बेहतरीन टेलिस्कोप अब एक बार फिर से चालू हो गया है. नासा के वैज्ञानिकों ने इस सफलता को सेलिब्रेट करते हुए अकाशगंगा की दुर्लभ वस्‍तुओं में शामिल इस तस्‍वीर को शेयर किया है. ये पिक्चर 2016 में ली गई थी जिसमें बुलबुले के अंदर एक विशाल तारा नजर आ रहा है.

                                                  publive-image

तस्वीर की कामयाबी पर नासा ने ये कहा 
नासा द्वारा इंस्‍टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो को देखकर हर कोई हैरान है. नासा ने ये फोटो शेयर करते हुए पोस्‍ट में लिखा "हबल को हाल ही पेलोड कंप्यूटर के साथ एक समस्या आ गई थी जिसके माध्‍यम से वो अंतरिक्ष यान पर विज्ञान उपकरणों (science instruments) को कंट्रोल करता है. आज, समस्या की भरपाई के लिए टीमों ने सफलतापूर्वक बैकअप हार्डवेयर बना लिया है. उपकरणों के कुछ प्रारंभिक प्रिमिलिनरी कैलिब्रेशन के बाद, यह सामान्य विज्ञान ऑपरेशन्स को फिर से शुरू करेगा."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by NASA (@nasa)

नासा ने तारे और बुलबुले के बारे में बताई ये खासियत 
नासा ने इस पोस्‍ट में बुलबुले के अंदर फंसे विशाल तारे के बारे में बताते हुए लिखा " इस बबल नेबुला के अंदर जो तारा नजर आ रहा है वो हमारे सूर्य की तुलना में एक लाख गुना अधिक चमकदार और शक्तिशाली गैसीय बहिर्वाह (gaseous outflow) उत्‍पन्‍न करता है, जिसकी गति चार मिलियन मील प्रति घंटे से ज्यादा होती है. तारा जिस दर से ऊर्जा खर्च कर रहा है, उसको देखकर वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि 10 से 20 मिलियन वर्षों में यह सुपरनोवा के रूप में फट जाएगा और बुलबुला एक सामान्य भाग्य के आगे झुक जाएगा.

यह भी पढ़ें: इंस्टाग्राम भारत में यूजर्स के लिए नया कोलैब फीचर कर रहा है टेस्ट

बता दें कि,  नासा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस फोटो को लोग जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. किसी ने इसे सुंदर बताया तो किसी ने इसे आश्चर्यजनक. इस तरह के कमेंट्स से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अंतरिक्ष के अंदर के इस नजारे को देखने बाद बेहद अचंभित हैं.

HIGHLIGHTS

  • नासा ने शेयर की आकाशगंगा की अद्भुत तस्वीर
  • तस्वीर में बुलबुले में फसा नज़र आ रहा है एक विशाल तारा
  • हबल स्पेस टेलीस्कोप द्वारा की गई ये तस्वीर कैद 
nasa shared star photo on instagram NASA Latest News Today NASA Latest News Space News star picture from space NASA News space photo from nasa
      
Advertisment