प्लूटो और चारोन का मैप (फोटो: नासा)
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने प्लूटो और उसके सबसे बड़े उपग्रह चारोन का नया मैप जारी किया है, जो उनकी रहस्यमी रचना का खुलासा करता है।
नासा के न्यू होराइजंस अंतरिक्ष यान ने 14 जुलाई, 2015 को प्लूटो के लिए ऐतिहासिक उड़ान भरी थी, जिसके बाद से ही वह प्लूटो तथा उसके उपग्रहों की तस्वीरें भेजने के साथ ही अन्य आंकड़े जुटा रहा है, जिसने सोलर सिस्टम की बाहरी सीमा पर इस रहस्यमय दुनिया के प्रति हमारी समझ को बदलकर रख दिया है।
वैज्ञानिक उस डाटा का अभी भी विश्लेषण कर रहे हैं, जिसे न्यू होराइजंस ने भेजा हैं। उड़ान के दो साल पूरे होने के मौके पर वैज्ञानिकों की टीम ने प्लूटो और चारोन की हाई क्वालिटी डिटेल्ड इमेज के सेट को जारी किया।
स्पेसक्राफ्ट फिलहाल पृथ्वी से 5.7 अरब किलोमीटर की दूरी पर है और अपने अगले लक्ष्य तक पहुंचने के लिए रहस्यमय क्विपर बेल्ट की गहराई में पहुंच गया है।
नासा ने कहा कि साल 2019 के नववर्ष के दिन न्यू होराइजंस क्विपर बेल्ट ऑब्जेक्ट को बेहद तेजी से पार करेगा, जिसका नाम 2014 एमयू 69 है।
और पढ़े: गूगल मैप बताएगा आपके सफर का समय, ग्राफ के जरिए करेगा मदद
और पढ़े: जियोनी A1 प्लस : 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के अलावा, ये है खूबियां
Source : IANS