अमेरिकी अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी नासा अंतरिक्ष में अपने अनुसंधान को एक कदम और आगे ले जाते हुए हुए चंद्रमा की सतह तक वाणिज्यिक माल ढुलाई सेवाओं के संबंध में जानकारी जुटा रहा है।
वेबसाइट 'इनवर्स डॉट काम' पर बुधवार को आई खबर के मुताबिक, इस सप्ताह नासा ने निजी क्षेत्र से चंद्रमा के सतह तक माल परिवहन से जुड़े प्रस्तावों के लिए सूचना मांगी है।
और पढ़ेंः वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग की चेतावनी, 100 साल के अंदर छोड़नी होगी धरती तभी बच सकेगी मानवजाति
इसके साथ ही चंद्रमा से नमूने जुटाने और इसे पृथ्वी पर वापस लाने के संभावित अभियान के संबंध में सूचना मांगी है।
हालांकि हमेशा की तरह रिपोर्ट में नासा के इस कदम के मकसद को स्पष्ट नहीं किया गया है।
नासा ने सूचना मांगने के लिए जारी पत्र में कहा है, 'नासा ने विभिन्न प्रकार के अन्वेषण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रदर्शन के उद्देश्यों को चिह्नित किया है, जिसे चंद्रमा की सतह तक उपकरणों या प्रयोग के दूसरी वस्तुओं को चंद्रमा की सतह पर भेजकर ही किया जा सकता है।'
इसमें कहा गया है, 'इन उद्देश्यों को कम से कम लागत में पूरा करने के उद्देश्य से नासा चंद्रमा की सतह तक माल ढुलाई के लिए वाणिज्यिक सेवाओं को हासिल कर सकता है।'
IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
Source : IANS