NASA का विशेष सम्मान, इस महान संगीतकार के नाम पर रखा ग्रह का नाम

नासा की मानें तो ये ग्रह गुरु और मंगल के बीच है और लगातार सूरज के चारो ओर चक्कर लगा रहा है.

नासा की मानें तो ये ग्रह गुरु और मंगल के बीच है और लगातार सूरज के चारो ओर चक्कर लगा रहा है.

author-image
Aditi Sharma
New Update
NASA का विशेष सम्मान, इस महान संगीतकार के नाम पर रखा ग्रह का नाम

शास्त्रीय गायक पंडित जसराज को एक विशेष सम्मान से नवाजा गया है. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने एक ग्रह का नाम पंडित जसराज के नाम पर रखा है. दरअसल नासा ने खगोलविद और इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने 13 साल पहले एक ग्रह की खोज की थी. इसी ग्रह का नाम पंडित जसराज के नाम पर रखा गया है. यह ग्रह 2006 में खोजा गया था जिसका नंबर 300128 था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मैंने घोषणा नहीं की थी कि चंद्रयान 2 मिशन 98 फीसदी सफल रहा- ISRO चीफ के सिवन

इस ग्रह का नंबर भी पंडित जसराज की जन्मतिथि के बिल्कुल उलट है. पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हुआ था (280130) है और इस ग्रह का नम्बर 300128 है.

यह भी पढ़ें: नासा ने जारी कीं तस्‍वीरें, नहीं मिल पाया विक्रम लैंडर, अक्‍टूबर में फिर होगी कोशिश

नासा की मानें तो ये ग्रह गुरु और मंगल के बीच है और लगातार सूरज के चारो ओर चक्कर लगा रहा है. ग्रह के नामकरण की घोषणा 23 सितंबर को की गई थी. इसी के साथ पंडित जसराज भारत के ऐसे पहले संगीतकार बन गए हैं जिनके नाम पर किसी ग्रह का नाम रखा गया है. इसी के दुनियाभर में वह चौथे संगीतकार है जिनके नाम पर ग्रह का नाम है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

NASA planet Pandit Jasraj
      
Advertisment