Advertisment

वीडियो में दिखा एलियंस, नासा ने फौरन काट दिया लाइव फीड

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आ रही लाइव फीड में एलियंस दिखने के बाद नासा ने काट दिया लाइव फीड

author-image
Arib Mehar
एडिट
New Update
वीडियो में दिखा एलियंस, नासा ने फौरन काट दिया लाइव फीड
Advertisment

एक लाइव फीड में अज्ञात वस्तु नजर आने के बाद एक बार फिर यूएफओ के सुबूत मिटाने के आरोप नासा के उपर लग रहा है। दरअसल 30 सितंबर को एक अज्ञात वस्तु दिखने के बाद फौरन ही नासा ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से आ रही लाइव फीड को काट दिया जिसके बाद एलियंस पर नासा की नियत लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। 

जब ये लाइव फीड इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से दिया जा रहा था तभी अचानक कोई दूसरी दुनिया से आयी एक अनोखी चीज़ दिखाई दी जो कि रौशनी की तरह उड़ती हुई देखी जा सकती है। ये ब्लू रंग की रौशनी बहुत तेज़ी से दूरी को तय करती हुआ देखी गयी। 30 सितंबर को लाइव फी़ड रिलीज करते वक्त नासा ने बीच में अचानक काट दिया।

Source : Arib Mehar

UFO Aliens
Advertisment
Advertisment
Advertisment