नासा के गुब्बारे करेंगे पूर्ण सूर्य ग्रहण का अध्ययन

नासा के अभियान के तहत ऊंचाई तक जाने वाले 50 से ज्यादा गुब्बारे भेजे जाएंगे, जो 21 अगस्त के पूर्ण सूर्य ग्रहण के लाइव फुटेज अंतरिक्ष एजेंसी की वेबसाइट को भेजेंगे।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
नासा के गुब्बारे करेंगे पूर्ण सूर्य ग्रहण का अध्ययन

नासा करेगा 21 अगस्त को लगने वाले पूर्ण सूर्य ग्रहण का लाइव टेलीकास्ट

नासा आसमान में गुब्बारे भेजने के लिए अमेरिका में विद्यार्थियों की टीमों के साथ मिलकर प्रयास कर रही है। यह कदम एक अत्यंत अनोखे और व्यापक ग्रहण अवलोकन अभियान का हिस्सा है। इस अभियान से पृथ्वी के अलावा जीवन के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी।

Advertisment

नासा के 'इक्लिप्स बैलून प्रोजेक्ट' की अगुवाई मोनटाना स्टेट यूनिवर्सिटी की एंजेला डेस जार्डिन कर रही हैं। इसके तहत ऊंचाई तक जाने वाले 50 से ज्यादा गुब्बारे भेजे जाएंगे, जो 21 अगस्त के पूर्ण सूर्य ग्रहण के लाइव फुटेज अंतरिक्ष एजेंसी की वेबसाइट को भेजेंगे।

नासा कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली के एमेस रिसर्च सेंटर के साथ कम कीमत के 34 गुब्बारे के प्रयोग के संचालन के लिए सहयोग करेगी। इन गुब्बारों को माइक्रोस्ट्रेट कहते हैं। ये गुब्बारे इस बात का पता करेंगे कि पृथ्वी से बाहर जीवन संभव है या नहीं।

जार्डिन ने कहा, 'इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग से हम दुनियाभर के लोगों को ग्रहण को खास तरह से अनुभव करने का मौका दे रहे हैं, भले ही वे सीधे ग्रहण नहीं देख पाएं।'

और पढ़े: नासा ने मंगल ग्रह की अद्भभुत तस्वीरें जारी की, खनिजों के अवशेष और कीड़ों की सतहें दिखी

और पढ़े: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा रूस का यान, तीन अंतरिक्ष यात्री पांच महीने के लिए अंतरिक्ष में डालेंगे डेरा

 

Source : IANS

NASA earth Solar Eclipse
      
Advertisment