नासा करेगा 21 अगस्त को लगने वाले पूर्ण सूर्य ग्रहण का लाइव टेलीकास्ट
नासा आसमान में गुब्बारे भेजने के लिए अमेरिका में विद्यार्थियों की टीमों के साथ मिलकर प्रयास कर रही है। यह कदम एक अत्यंत अनोखे और व्यापक ग्रहण अवलोकन अभियान का हिस्सा है। इस अभियान से पृथ्वी के अलावा जीवन के बारे में पता लगाने में मदद मिलेगी।
नासा के 'इक्लिप्स बैलून प्रोजेक्ट' की अगुवाई मोनटाना स्टेट यूनिवर्सिटी की एंजेला डेस जार्डिन कर रही हैं। इसके तहत ऊंचाई तक जाने वाले 50 से ज्यादा गुब्बारे भेजे जाएंगे, जो 21 अगस्त के पूर्ण सूर्य ग्रहण के लाइव फुटेज अंतरिक्ष एजेंसी की वेबसाइट को भेजेंगे।
#NASA sending high-altitude balloons that will test ability of life to survive beyond #Earth. pic.twitter.com/9hEklPAg5Q
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 28, 2017
नासा कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली के एमेस रिसर्च सेंटर के साथ कम कीमत के 34 गुब्बारे के प्रयोग के संचालन के लिए सहयोग करेगी। इन गुब्बारों को माइक्रोस्ट्रेट कहते हैं। ये गुब्बारे इस बात का पता करेंगे कि पृथ्वी से बाहर जीवन संभव है या नहीं।
जार्डिन ने कहा, 'इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीमिंग से हम दुनियाभर के लोगों को ग्रहण को खास तरह से अनुभव करने का मौका दे रहे हैं, भले ही वे सीधे ग्रहण नहीं देख पाएं।'
और पढ़े: नासा ने मंगल ग्रह की अद्भभुत तस्वीरें जारी की, खनिजों के अवशेष और कीड़ों की सतहें दिखी
Source : IANS