मप्र में कोरोना बम फूटा, 24 घंटे में 222 नए मामले सामने आए

मप्र में कोरोना बम फूटा, 24 घंटे में 222 नए मामले सामने आए

मप्र में कोरोना बम फूटा, 24 घंटे में 222 नए मामले सामने आए

author-image
IANS
New Update
Narottam Mihra

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के 222 नए मामले सामने आए हैं।

Advertisment

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 222 नए केस आए हैं। वहीं 56 मरीज स्वस्थ होकर घरों को गए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 774 एक्टिव केस हैं।

गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना की संक्रमण दर 0.36 प्रतिशत और रिकवरी रेट 98.65 फीसदी है।

ज्ञात हो कि राज्य में बीते रोज 151 नए मरीज सामने आए थे।

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है इससे सरकार भी चिंतित है और उसने तीसरी लहर से निपटने के इंतजाम तेज कर दिए हैं। इसके साथ ही राज्य में मुख्यमंत्री कोविड-19 योजना में निजी अस्पतालों का अनुभव 31 मार्च तक के लिए बढ़ाया गया है। अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट को क्रियाशील भी करना शुरू कर दिया गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment