logo-image

उत्तर कोरिया में कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज

उत्तर कोरिया में कोविड-19 के मामलों में गिरावट दर्ज

Updated on: 18 Jun 2022, 09:20 AM

सोल:

उत्तर कोरिया में शनिवार को सामने आए पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड 19 के मामलों में लगभग 20,000 तक गिरावट देखी गई है। इसकी जानकारी वहां के मीडिया ने दी।

योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने राज्य आपातकालीन महामारी रोकथाम मुख्यालय के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 24 घंटे की अवधि में शाम 6 बजे तक 20,360 से अधिक लोगों में बुखार के लक्षण देखे गए थे।

हालांकि, अतिरिक्त मौतों की जानकारी सामने नहीं है। बुधवार तक, कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 73 थी, जिसके चलते मृत्यु दर 0.002 प्रतिशत थी।

15 मई को बुखार के मामले में 392,920 से अधिक दर्ज किए गए थे, लेकिन अब मामलों में गिरावट देखी जा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.