Advertisment

मोटो Z और मोटो Z प्ले की बिक्री शुरू, जानें कीमत और खासियत

फिल्पकार्ट और एमाजॉन इंडिया पर रात 11 बजकर 59 मिनट पर इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। मोटो जेड को दुनिया का सबसे पतला प्रीमियम स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
मोटो Z और मोटो Z प्ले की बिक्री शुरू, जानें कीमत और खासियत

फाइल फोटो

Advertisment

भारत में सोमवार से मोटोरोला मोटो जेड और जेड प्ले की बिक्री शुरू हो जाएगी। फिल्पकार्ट और एमेजाॅन इंडिया पर रात 11 बजकर 59 मिनट पर इनकी बिक्री शुरू हो जाएगी। मोटो जेड को दुनिया का सबसे पतला प्रीमियम स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

मोटो Z के फीचर्स

कीमत 39,999 रुपये 
डुअल सिम
5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर
4 जीबी रैम
फोन 32 जीबी या 64 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट
13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल
2600 एमएएच की बैटरी

मोटो Z प्ले के फीचर्स

कीमत 24,999 रुपये 
5.5 इंच (1080 x 1920 पिक्सल) फुल एचडी सुपर एमोलेड स्क्रीन
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर
3 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
3150 एमएएच की बैटरी
16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

Source : News Nation Bureau

FlipKart Amezon Moto Z Play Moto Z On Line sale
Advertisment
Advertisment
Advertisment