5000 एमएएच की बैटरी से लैस Motorola P30 Note हुआ लॉन्च

Motorola P30 Note ट्रिपल कार्ड ट्रे और 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें Dual Sim के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट दिया गया है।

Motorola P30 Note ट्रिपल कार्ड ट्रे और 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें Dual Sim के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट दिया गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
5000 एमएएच की बैटरी से लैस Motorola P30 Note हुआ लॉन्च

Motorola P30 Note

चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी Lenovo के अधिकृत मोटोरोला ने अपना नया स्मार्टफोन Motorola P30 Note लॉन्च किया है। कंपनी ने सोमवार को चीन में इस फोन को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया। बता दें कि यह मोटोरोला पी सीरीज़ का दूसरा हैंडसेट है। डिज़ाइन के लिहाज से यह फोन Motorola P30 जैसा ही है, लेकिन फीचर्स में काफी अंतर है।

Advertisment

Motorola P30 Note ट्रिपल कार्ड ट्रे और 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। इसमें Dual Sim के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट दिया गया है।

Motorola P30 Note में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। हालांकि बड़ी बैटरी के चलते फोन का वजन थोड़ा भारी है जो कि 196 ग्राम है।

और पढ़ें:  Jio GigaFiber के प्रिव्यू ऑफर में मिलेगा इतने GB फ्री डेटा, ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

Motorola P30 Note के 4 GB RAM वेरिएंट की कीमत चीनी बाजार में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,700 रुपये) है। जबकि 6 GB RAM वेरिएंट को 2,299 चीनी युआन (करीब 23,800 रुपये) चुकाना होगा। उपभोक्ताओं के लिए यह फोन मर्करी ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।

Motorola P30 Note में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ फ्रंट पर नॉच डिस्प्ले दिया गया है।

Motorola P30 Note स्पेफिकेसनस और फीचर्स:

  • Motorola P30 Note एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ज़ेडयूआई 4.0 पर चलता है।
  • स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 636 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है। 
  • इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।

और पढ़ेंं: वोडाफोन-आईडिया के विलय को मिली मंज़ूरी, एयरटेल को लगा झटका, 15 सालों बाद छिना नंबर 1 का ताज

  • Motorola P30 Note में पिछले हिस्से पर 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।
  • मोटोरोला पी30 नोट की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Source : News Nation Bureau

motorola p30 note. Motorola P30 Note price Specifications features release date motorola
      
Advertisment