मोटोरोला ने अपने मोटो G5S का नया Midnight Blue एडिशन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस साल अगस्त में Moto G5S और Moto G5S Plus को भारत में लॉन्च किया था।
मोटो G5S पहले से ही फाइन गोल्ड और लूनर ग्रे कलर में आता है, जिसमें अब मिडनाइट ब्लू कलर भी अब जुड़ गया है। इस एडिशन की कीमत 14999 रुपए रखी है।
दिवाली ऑफर के तहत इसे 21 अक्टूबर तक EMI ऑप्शन के साथ 12,999 रुपये में सेल किया जा रहा है।इस फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दी गई है। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 430 प्रोसेसर दिया गया है।
इसमें 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बैक कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में भी फ्लैश सपोर्ट के साथ 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 3,000mAh की है।
Source : News Nation Bureau