मोटोरोला का मेटल बॉडी वाला Moto M भारत में 13 दिसंबर को होगा लॉन्च

यह पहली बार है जब मोटोरोला का पूरी तरह से मेटल बॉडी वाला कोई फोन बाजार में आया है। भारत में इस की कीमत 18 से 20 हजार के करीब हो सकती है।

यह पहली बार है जब मोटोरोला का पूरी तरह से मेटल बॉडी वाला कोई फोन बाजार में आया है। भारत में इस की कीमत 18 से 20 हजार के करीब हो सकती है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
मोटोरोला का मेटल बॉडी वाला Moto M भारत में 13 दिसंबर को होगा लॉन्च

मोटोरोला का मेटल बॉडी वाला स्मार्टफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पिछले महीने चीन में लॉन्चिंग के बाद मोटोरोला की मेटल बॉडी वाली Moto M अब भारत के बाजार में भी उतरने को तैयार है।

Advertisment

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में 13 दिसंबर को कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Moto M लॉन्च करेगी।

यह पहली बार है जब मोटोरोला मेटल बॉडी वाली कोई फोन लेकर आई है। बता दें कि मोटोरोला की पेरेंट कंपनी लेनोवो है। चीन में इस फोन की कीमत 1,999 यूआन रखी गई है जो भारतीय रुपयों में करीब 19,700 रुपये है। माना जा रहा है कि इसी के आसपास भारत में भी Moto M की कीमत रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: पेटेंट मामले में सैमसंग के पक्ष में फैसला, एप्पल को बड़ा झटका

Moto M के क्या हैं खास फीचर्स

Moto M की स्क्रीन फुल एचडी है और इसकी साइज 5.5 इंच है। फोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है और इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।

फोन में डुअल एलईडी और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा। फोन की बैट्री भी बेहतर है और यह 3,050mAh की है।

यह भी पढ़ें: अब हिंदी में आपकी मदद करेगा गूगल एलो असिस्टेन्ट, जानें कैसे

Source : News Nation Bureau

smartphone china Moto M Motorola
Advertisment